पाटोत्सव के दूसरे दिन सोमवार रात भजन संध्या में प्रवाहित होंगी भक्ति की गंगा

By :  vijay
Update: 2025-03-09 13:43 GMT

 कारोही/भीलवाड़ा । जिले के कारोई कस्बे में राजमार्ग पर स्थित श्री सांवरिया हनुमान मंदिर के पांचवा पाटोत्सव एवं तीन दिवसीय भव्य मेले का शुभारंभ रविवार को मंदिर के महंत बाबूगिरीजी महाराज के सानिध्य में हुआ। ये राजस्थान का एक मात्र मंदिर है जहां लेटे हुए हनुमानजी की विशाल प्रतिमा स्थापित है। भक्ति के संग मनोरंजन का संगम लिए मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि सहाड़ा विधायक लादूलाल पितलिया,विशिष्ट अतिथि भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष शंकरलाल जाट, मण्डल अध्यक्ष शंभूलाल गुर्जर, भाजपा विधानसभा प्रत्याशी रूपलाल जाट व कारोही थानाप्रभारी सुरेन्द्रसिंह ने फीता काट कर किया। तीन दिवसीय पाटोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को रात 8.15 बजे से विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा। उद्घाटन समारोह में अतिथियों का स्वागत मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नटराजसिंह राणावत एवं अन्य पदाधिकारियों व कारोहीवासियों ने साफा पहनाकर व दुपट्टा ओढ़ाकर किया। अतिथियों ने लेटे हुए हनुमानजी की प्रतिमा का दर्शन करने के पूजा अर्चना की। उन्होंने महंत बाबूगिरीजी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया ओर पाटोत्सव आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। सहाड़ा की पूर्व विधायक गायत्रीदेवी त्रिवेदी ने भी परिजनों के साथ वहां पहुंचकर हनुमानजी महाराज की प्रतिमा के दर्शन किए। पाटोत्सव के अवसर पर मंदिर परिसर में विशेष साजसज्जा एवं आकर्षक रोशनी की गई है। मंदिर ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी चंदन समदानी ने बताया कि शुभारंभ के साथ ही तीन दिवसीय मेले का भी आगाज हो गया। मेले में ग्रामीणों के मनोरंजन के लिए झूले चकरी आदि भी लगाए गए और विभिन्न तरह की सामग्री की स्टॉले भी लगी है। पहले ही दिन आयोजन में भक्तों की भीड़ उमड़ी। मंदिर व्यवस्थापक शिवप्रसाद समदानी ने बताया कि पाटोत्सव के दूसरे दिन 10 मार्च को रात 8.15 बजे से विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा। इसमें प्रसिद्ध भजन गायक मोईनुद्ीन मनचला जोधपुर एवं उड़ते हनुमानजी की झांकी छेदीलाल दिल्ली द्वारा हनुमानजी महाराज की भक्ति से परिपूर्ण भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। पाटोत्सव के अंतिम दिवस 11 मार्च मंगलवार को दोपहर 12 बजे हनुमानजी महाराज के छप्पन भोग लगाया जाएगा। दोपहर 12.15 बजे श्री सांवरिया हनुमान मंदिर में महाआरती का आयोजन होगा। महाआरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण होगा। पाटोत्सव समापन अवसर पर बालाजी सत्संग द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ की प्रस्तुति रात 9 बजे से दी जाएगी। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कारोहीवासियों का भी पूरा सहयोग मंदिर ट्रस्ट को प्राप्त हो रहा है। पाटोत्सव शुभारंभ के मौके पर पंडित ओमप्रकाश व्यास,निरंजन सुखवाल, बंशी लाल मानमिया,नंदकिशोर कुमावत, विकास त्रिपाठी, कन्हैया लाल कुमावत, प्रभु लाल कुमावत,मनोहर लाल सोनी,भंवर सिंह, सुरेश ईनाणी,महेंद्र सिंह, हरि शंकर कुमावत,विनोद कुमावत, वासुदेव सुखवाल,प्रदीप टेलर, हीरा लाल, संजय सिंह,रतन खटीक, वीरेंद्र सिंह,शुभम सोमानी,गेहरीलाल गाडरी, जगदीश माली, विजय दादीच,महिपाल सिंह,प्रकाश सरगरा सहित सैकड़ो भक्तजन व ग्रामवासी मौजूद थे।

Tags:    

Similar News