भीलवाड़ा -भीलवाड़ा महेश क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी की वार्षिक आमसभा का आयोजन रविवार, 21 दिसम्बर को स्थानीय महेश विद्यालय में किया जाएगा। सोसायटी के वर्तमान नेतृत्व और संस्थापक सदस्यों की देखरेख में आयोजित होने वाली इस सभा में संस्था की प्रगति और भविष्य के लक्ष्यों पर चर्चा की जाएगी।
*बैंक गठन का लक्ष्य -* वर्ष 2012 में गठित इस सोसायटी का मुख्य उद्देश्य भीलवाड़ा में माहेश्वरी समाज की पहचान के रूप में एक सहकारी बैंक की स्थापना करना है। भारत के विभिन्न शहरों में शाखाएं खोलकर भीलवाड़ा के नाम को गौरवान्वित करने का संकल्प लिया गया है।
*प्रशासनिक प्रयास -* बैंक में परिवर्तन के लिए संस्थापक सदस्यों द्वारा समय-समय पर प्रधानमंत्री, सहकारिता मंत्री, मुख्यमंत्री और जिलाधीश को ज्ञापन भेजे गए हैं। केंद्र सरकार से सकारात्मक बदलाव की उम्मीद है।
*वित्तीय स्थिति -* वर्तमान में सोसायटी की पूंजी एवं सुरक्षित कोष 4 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। अब तक लगभग 1000 परिवार ऋण सुविधा से लाभान्वित हो चुके हैं।
*सदस्यता अभियान -* सोसायटी का लक्ष्य अपने सदस्यों की संख्या 5000 तक ले जाने का है। वर्तमान में दीनदयाल मारू के नेतृत्व में संस्था निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है।
यह भीलवाड़ा केंद्र पर माहेश्वरी समाज के सबसे बड़े संगठनों में से एक है, जो विशेष रूप से समाज के कमजोर वर्गों की सेवा के लिए संकल्पित है।
संस्थापक टीम के सदस्यों - कैलाश बाहेती, ललित काबरा, के.जी. सोनी, जगदीश काबरा, नवरतनमल सोमानी, कमलनयन लढा और नटवरलाल बाहेती सहित 51 सदस्यों की टीम द्वारा किए गए प्रयासों और बैंक गठन की दिशा में की गई कार्यवाही की सराहना की गई।
