पिता के राजकीय सेवानिवृत्ति की खुशी का माहौल जवान बेटे के ह्रदय गति रुकने से गमगीन माहौल में बदला

By :  vijay
Update: 2025-03-29 14:51 GMT
पिता के राजकीय सेवानिवृत्ति की खुशी का माहौल जवान बेटे के ह्रदय गति रुकने से गमगीन माहौल में बदला
  • whatsapp icon

आकोला (रमेश चंद्र डाड)बीगोद स्थानीय निवासी नानूराम पहाड़ियां जो राजकीय सीनियर विधालय जोजवा में शारीरिक शिक्षक के पद पर सेवा रत था। शुक्रवार को राजकीय शारीरिक शिक्षक नानूराम के जोजवा गांव के विधालय से सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह में सम्मान के साथ विदाई दी गयी।गाजे बाजे के साथ जोजवा से जुलूस के रूप में अपने निवास स्थल बीगोद में ग्रामीणों ने पहुंचाया। विदित रहे कि नानूराम खटीक का सेवानिवृत्त कार्यक्रम का जुलूस मोजेश्वर महादेव मंदिर पहुंचा। दूसरी ओर नानूराम का करीब 35 वर्षीय पुत्र दीपेंद्र का ह्रदय गति रूकने से आकस्मिक निधन हो गया। प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार को ही नानूराम पहाड़ियां के पोत्र एवं दीपेंद्र के पुत्र के मुंडन संस्कार कार्यक्रम भी था।जिसमें मंगरोप से दीपेंद्र के सुसराल पक्ष वाले अपनी ओर से मायरा लेकर आ रहे थे। उन्हें लेने दीपेंद्र पहाड़ियां एवं परिवार वाले लेने गये। रास्ते में ही अचानक हार्ड अटेक आ ्हो गया।जिसे चिकित्सालय लेकर गये। डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।खुशी का माहौल गम में बदल गया। नानूराम के सेवानिवृत एवं पोत्र के मुंडन संस्कार कार्यक्रम की खुशी में स्नेह भोज में अचानक गमगीन माहौल हो गया।खुशी का माहौल दुखद घड़ी में बदल गया।कुदरत का गजब वज्रपात हुआ पिता की राजकीय सेवानिवृत्त की खुशी के माहौल में जवान बेटे का चला जाना असहनीय परिवार के लिए दुखद संजोग बना।जो भुलाया जा नहीं सकता।

सायं काल 7.30 बजे शुक्रवार की इस घटना ने खटीक समाज एवं अन्य लोगों को गमगीन कर दिया।जिसका आज शनिवार को शुभ अन्तिम संस्कार हुआ।जिसमें सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।

Tags:    

Similar News