भीलवाड़ा । जिले के फूलिया कला थानान्तर्गत रूपपुरा ग्राम निवासी कुछ समय पहले एक्सीडेंट में घायल हो गया था जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार फूलिया कला थानान्तर्गत रूपपुरा निवासी लालाराम तेली पिता कन्हैयालाल तेली एक मार्च को सड़क हादसे में घायल हो गया था और उसका रामस्नेही अस्पताल सें ईलाज चल रहा था। घर पर हालत खराब होने पर उसे उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया।