नगर निगम ने अतिक्रमण हटाकर करोड़ों की भूमि मुक्त कराई

Update: 2025-12-14 10:55 GMT


भीलवाड़ा  । नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए निगम की बहुमूल्य भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाकर करोड़ों रुपये की जमीन को मुक्त कराया है। यह कार्रवाई हरनी महादेव रोड स्थित ज्योति नगर क्षेत्र में की गई।

नगर निगम आयुक्त हेमाराम चौधरी ने बताया कि निगम को सूचना मिली थी कि ज्योति नगर में निगम की भूमि पर एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद नगर निगम के दस्ते ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारी द्वारा किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया और निगम की जमीन को कब्जे से मुक्त कराया गया। आयुक्त ने बताया कि यह भूमि निगम की बहुमूल्य संपत्ति है, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये आंकी जा रही है।

नगर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शहर में निगम की भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगे भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ताकि सार्वजनिक संपत्ति को सुरक्षित रखा जा सके।

Similar News