नगर निगम द्वारा स्वच्छता महोत्सव पर किया श्रमदान

Update: 2025-12-14 10:32 GMT

 भीलवाड़ा। राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष में नगर निगम की ओर से 14 दिसंबर 2025 को स्वच्छता महोत्सव का आयोजन किया गया। नगर निगम आयुक्त हेमाराम चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर हरनी महादेव मंदिर परिसर स्थित पार्क में श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में सांसद दामोदर अग्रवाल, महापौर राकेश पाठक, पार्षदगण सहित नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। सभी जनप्रतिनिधियों और निगम कार्मिकों ने श्रमदान कर परिसर की सफाई की। श्रमदान के बाद सांसद दामोदर अग्रवाल ने उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई।नगर निगम द्वारा आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हरनी महादेव मंदिर के मुख्य गेट पर नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया। इसके साथ ही शहर में स्थित सभी प्रमुख स्मारकों पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया।नगर निगम अधिकारियों के अनुसार स्वच्छता महोत्सव के माध्यम से नागरिकों को स्वच्छ शहर की जिम्मेदारी समझाने और स्वच्छता को जन आंदोलन बनाने का संदेश दिया गया।

Tags:    

Similar News