मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद बांटे गये पैकेट में रोटियां जली हुई और सब्जी खराब निकली

Update: 2025-03-28 11:50 GMT
  • whatsapp icon

यूआईटी सचिव बोले-जांच कराके ही बांटे थे पैकेट

भीलवाड़ा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव विकास एवं सुशासन उत्सव कार्यक्रम के बाद लोगों को वितरीत किये गये खाने के पैकेट में रोटी जली हुई और सब्जी बासी होने से लोगों में नाराजगी नजर आई है। पैकेट में मिठाई और एक अन्य सब्जी ठीक थी।

जानकारी के अनुसार आज नगर विकास न्यास द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मार्फत राजस्थान दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में वितरीत करने के लिए 4 हजार 500 पैकेट भोजन के तैयार करवाये थे। समारोह के बाद भोजन के पैकेट वितरीत किये गये। जब लोगों ने पैकेट खोले तो अधिकांश पैकेटों में चपातियां जली हुई थी और सब्जी से दुर्घंन्ध आ रही थी। गुलाब जामुन और केरी की सब्जी ठीक थी। इस संबंध में नगर विकास न्यास के सचिव ललित गोयल से बात की तो उनका कहना था कि खाने के पैकेट आज सुबह टेस्ट करके ही बंटवाये गये। इनमें कोई खराबी नहीं थी। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि गर्मी के कारण कुछ पैकेटों में सब्जी खराब हो सकती है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जब इस बारे में जानकारी करनी चाही तो उनका फोन लगातार नो रिप्लाई मिला। भोजन पैकेट में रोटियां जली हुई होने और सब्जी खराब होने को लेकर लोगों ने नाराजगी भी जताई। 

Tags:    

Similar News