गुजराती वाघरी समाज ने रोजी-रोटी बचाने को लेकर सौंपा ज्ञापन

Update: 2026-01-21 07:31 GMT

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। जिला कांग्रेस कमेटी भीलवाड़ा के कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ के तत्वावधान में गुजराती वाघरी देवीपूजक समाज के लोगों ने अपनी आजीविका से जुड़ी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन एडवोकेट कन्हैया लाल रेगर, जिलाध्यक्ष कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ के नेतृत्व में दिया गया।

ज्ञापन में बताया गया कि गुजराती वाघरी देवीपूजक समाज के परिवार पिछले करीब 48 वर्षों से इंदिरा मार्केट, भीलवाड़ा में पुराने कपड़े बेचकर अपने परिवार और बच्चों का पालन-पोषण कर रहे हैं। यही स्थान उनकी आजीविका का एकमात्र साधन है।

समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि पिछले 8–9 दिनों से उन्हें व्यापार करने से रोका जा रहा है। इंदिरा मार्केट के कुछ दुकानदार बार-बार पुलिस प्रशासन को बुलाकर उन पर दबाव बनवा रहे हैं, जिससे उन्हें वहां से हटाया जा सके। इतना ही नहीं, उन्हें सप्ताह में लगने वाले संडे हाट बाजार में भी बैठने नहीं दिया जा रहा है।

लगातार हो रही इस कार्रवाई के कारण समाज के सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है और कई परिवारों के सामने भूखे रहने की स्थिति बन गई है। गरीब और असहाय होने के कारण पुलिस कार्रवाई का डर दिखाकर उन्हें मानसिक रूप से भी प्रताड़ित किया जा रहा है, जिससे पूरे समाज में भय और तनाव का माहौल है।

ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि गुजराती वाघरी समाज को शांतिपूर्ण ढंग से व्यापार करने की सुरक्षा दी जाए, जो लोग बेवजह परेशान कर रहे हैं और पुलिस का दुरुपयोग कर रहे हैं, उन पर रोक लगाई जाए तथा समाज को व्यापार के लिए स्थायी स्थान आवंटित किया जाए। साथ ही पूर्व की तरह हाट बाजार और व्यापार करने की अनुमति देने की मांग की गई, ताकि उनके बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके।

Tags:    

Similar News