अरिंदम कार्यशाला में रची गईं अनुपम कृतियां, भगवान श्रीराम के आदर्शों पर हुआ सजीव चित्रांकन

Update: 2026-01-19 07:24 GMT

भीलवाड़ा -स्थानीय आकृति कला संस्थान भीलवाड़ा एवं ’’जवाहर फाउण्डेशन’’ के सहयोग से दिनांक 16 से 21 जनवरी तक आयोजित कला शिविर में भगवान श्री राम के आदर्श, जीवन और उनके प्रेरणा प्रसंगों पर आधारित एक विशेष चित्रकला कार्यशाला (पेन्टिग वर्कशॉप) का आयोजन किया जा रहा है।

संस्थान के सचिव कैलाश पालिया ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी को कला के माध्यम से श्री राम के जीवन मूल्यों, उनके संघर्षों एवं मर्यादा पुरूषोत्तम स्वरूप से परिचित कराना है। साथ जी स्थानीय वरिष्ठ एवं युवा कलाकारों को एक मंच प्रदान करता है।

इस कार्यशाला में शहर के वरिष्ठ कलाकार गोवर्धन सिंह पंवार ’’लक्ष्मण रेखा’’, मंजू मिश्रा द्वारा ’’राम राज्य’’, इकबाल हुसैन द्वारा ’’श्री राम’’, सत्यनारायण सोनी द्वारा ’’केवट प्रेम’’, गोपाल दास वैष्णव द्वारा ’’रामसेतु में गिलहरी की भूमिका’’, कैलाश पालिया द्वारा ’’रामलला’’, गीताजंलि वर्मा कपिल खन्ना द्वारा ’’अमूर्त शैली में रामायण’’, फड़ चित्रकार लोकेश जोशी द्वारा ’’अशोक वाटिका एवं लंका दहन’’, सौरभ सोनी द्वारा ’’सीता स्वयंवर’’, सत्येश एवं मुकेश विश्वकर्मा द्वारा यथार्तवादी शैली की ’’प्रभु श्रीराम’’, ज्योति पारीक द्वारा ’’रामेश्वरम् स्थापना’’, हेमंता मीना द्वारा ’’रामराज्य’’ के साथ-साथ युवा कलाकारों में अन्नु प्रजापत द्वारा मधुबनी शैली में ’’पुष्पक विमान’’, अनुष्का पाराशर द्वारा ’’कमलकारी’’ व फड़ शैली का फ्युजन में ’’हनुमान’’, झलकरानी द्वारा ’’राम का राज्याभिषेक’’, शांतिलाल गाडरी द्वारा ’’हनुमान सीता मिलन’’, सुमित गुर्जर द्वारा फड़ शैली में ’’रामायण’’, खुशी कंवर, सुरभि पारीक लोक चित्र शैली में ’’राम राज्याभिषेक’’, ’’मां शबरी’’ के अलावा 10 वर्षीय बाल कलाकार भूवी केशवानी द्वारा ’’मतवाले हनुमंत’’, धनिष्ठा चपलोत द्वारा ’’केवट’’ विषय पर चित्रांकन किया जा रहा है।

कार्यशाला में निर्मित सभी कलाकृतियों की प्रदर्शनी दिनांक 22 जनवरी से 26 जनवरी तक वकील कोलोनी स्थित आकृति आर्ट गैलेरी में लगाई जायेगी, जिसका विधिवत् उद्घाटन होगा।

Similar News