कोटडी चारभुजा के 151पदयात्रियों के जत्थे का बीगोद के ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

Update: 2025-08-30 18:02 GMT

आकोला (रमेश चंद्र डाड) कोटडी़ चारभुजा मंदिर ट्रस्ट कोटडी द्वारा जल झुलनी एकादशी पर भगवान चारभुजा नाथ का त्रिवेणी संगम नदी के जल से अभिषेक किया जाएगा।इस हेतु त्रिवेणी संगम नदी से 151 कावड़ यात्री कांवड़ों में जल लेकर दोपहर 2.15 बजे रवाना हुई ।

जो बीगोद करीब 3 ़15 बजे पहुंचने पर स्थानीय ग्रामीणों ने चारभुजा नाथ के जय जयकारे लगाते हुए पुष्प वर्षा कर कावड़ यात्रा का स्वागत किया।भोजन करा कर कावड़ यात्रा को यहां के ग्रामीणों ने नंदराय मार्ग पर पहुंचा कर विदा दी।कावड़ यात्रा यहां से करीब 5 बजे रवाना हुई ।जो नंदराय होते हुए किशनगढ़ पहुंची। जहां रात्रिकालीन विश्राम हुआ।कल शनिवार को प्रात 5 बजे किशनगढ़ से रवाना होकर 11.15 बजे कोटडी श्याम मंदिर पर पहुंचेगी। कावड़ यात्रा में सम्मिलित भैरूलाल माली ने बताया है कि जल झुलनी एकादशी पर त्रिवेणी संगम के कावड़ यात्रा के माध्यम से लाए गए जल से कोटडी श्याम चारभुजा नाथ का अभिषेक किया जाएगा। उन्होंने बताया है कि सन् 2001 में यहां के चारभुजा नाथ के भक्तों ने हिम्मत पाल डागा के निर्देशन मे पहली कावड़ यात्रा शुरू की थी।उस समय 51 कावड़ यात्रियों का जत्था था।तब से निरन्तर कावड़ यात्रा के माध्यम से त्रिवेणी संगम का जल ले जाकर जलजुलनी एकादशी पर अभिषेक करने की परम्परा चल रही है।इस बार कोटडी चारभुजा मंदिर ट्रस्ट के सचिव श्याम सुंदर चेचानी के सानिध्य में कावड़ यात्रा चल रही है। जिसमें 151 कांवड़िया तथा 100 सेवादार है।जो त्रिवेणी से कोटडी तक 30 किलोमीटर का पद यात्रा का सफर कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News