चोरी की घटना का पर्दाफाश एक अभियुक्त गिरफतार

Update: 2025-08-08 18:16 GMT

गंगरार चोरी की घटना का पर्दाफाश एक अभियुक्त गिरफतार,जिला पुलिस अधीक्षक चितौडगढ के आदेशानुक्रम में, सरिता सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं वृताधिकारी गंगरार के पर्यवेक्षण में जिला चित्तौड़गढ़ में चोरीयों नकबजनियों की वारदातों की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के अनुक्रम में थानाधिकारी थाना गंगरार के नेतृत्व में दांता का खेड़ा थाना गंगरार में हुई चोरी की घटना के सम्बन्ध में प्रार्थी रतनसिंह पुत्र शंकरसिंह रावत ने पूर्व में रिपोर्ट पेश कर बताया कि रात्री करीब 9 बजे मेरे घर पर चोरी की नियत से अज्ञात चोर गुस आये जो की मेरे घर में रखे लोहे के बक्से का ताला तोड कर के बक्से में रखे 80 हजार रुपये नगद और बक्से मे रखे जेवरात मे सोने का मंगल सुत्र वजनी आधा तोला, चांदी का कंदोरा वजनी 750 ग्राम, चांदी की पायजेब वजनी 250 ग्राम चोरी कर के अपने साथ ले गये निवेदन है की चोरी के वक्त हम परिवार जन दूसरे कमरे में सो रहे थे की चोरो के द्वारा चोरी करके भागते वक्त घर मे आवाज हुवी थी जिससे मेरे बेटे की नीद खुल गई परन्तु अंधेरा होने से मेरा बेटा कुछ नही देख पाया था। रिपोर्ट पर प्रकरण पंजिबद्ध किया जाकर अज्ञात बदमाशों की धरपकड हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया, टीम द्वारा भरसक प्रयास कर उक्त घटना कारित करने में मुखबीर की सुचना एवं तकनिकी सुधनाओं के आधार पर घटना में शामिल अभियुक्त कानालाल उर्फ कन्हैयालाल पुत्र शम्भुलाल जाति नायक उम्र 29 वर्ष निवासी नन्दपुरा पहुंना उर्फ भीलों का खेडा पहुंना थाना राशमी जिला चितौडगढ (राज.) को दिनांक 4 अगस्त को गिरफतार कर पुछताछ की गई जिसने उक्त घटना करने में अपने साथी देवीलाल पुत्र कालु रावत निवासी गणेशपुरा बाडा पहुंना, थाना राशमी, रामलाल पुत्र मदनलाल सालवी निवासी सुदरी थाना गंगरार, हिम्मत पुत्र सोहनलाल सालवी निवासी मरमी थाना राशमी, मनोहर उर्फ मनोज पुत्र भगवानलाल टेलर निवासी मरमी थाना राशमी जिला चितौडगढ होना बताया जिनकी तलाश को गई जो सकुनत से रुपोश है। अभियुक्त द्वारा उक्त घटना के अलावा करीब एक महिने पहले माण्डल जिला भीलवाडा में भी माता जी के मन्दिर में चोरी करना बताया है। उक्त घटना को अन्जाम देने का मास्टरमाईन्ड देवीलाल रावत बताया है जिसके द्वारा अपने साथीयों के साथ मन्दिरों, मकानों में चोरीया करना बताया है। वांछित अभियुक्तों की तलाश जारी है। प्रकरण दर्ज कर गिरफतारशुदा मुल्जिमो से अनुसन्धान जारी है।

Tags:    

Similar News