सुवाणा में शमशान वाले रास्ते में सड़क को आधा अधूरा बनाने का प्यास , ग्रामीणों में रोष

Update: 2025-11-27 12:07 GMT

उदलियास। सुवाणा में शमशान जाने वाले रास्ते की सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है। शिकायत के अनुसार, चंबल पेयजल विभाग के कर्मचारियों ने कई दिन पहले सड़क खोद दी थी, लेकिन गुरुवार को सड़क का निर्माण अधूरा ही किया गया।

ग्रामीणों ने बताया कि पहले यह सड़क पूरी तरह बनी हुई थी और उसकी चौड़ाई लगभग 8 इंच थी, लेकिन अब आधी अधूरी सड़क बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि बारिश के दिनों में शमशान जाने में काफी परेशानी होती है और अधूरी सड़क के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

सड़क निर्माण में लगे कर्मियों ने भी ग्रामीणों की बात सुनने से इंकार कर दिया। कर्मियों ने कहा कि उन्हें अपना काम करने का पूरा अधिकार है और कोई उन्हें यह नहीं सिखा सकता कि काम कैसे करना है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से इस सड़क को पूरी चौड़ाई और मजबूती के साथ बनाने की मांग की है और जल्द कार्रवाई की अपील की है।

Similar News