कोटड़ी मंडल में तिरंगा यात्रा 13 को

By :  vijay
Update: 2025-08-11 18:17 GMT
  • whatsapp icon

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कोटड़ी कस्बे में हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 अगस्त बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी । तिरंगा यात्रा कोटड़ी के प्रभारी सीताराम रायका ने बताया की हर वर्ष की भांति उत्साह-उमंग और सब की भागीदारी के साथ देश भर में हर-घर तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं । ‘हर घर तिरंगा’ अभियान आजादी के अमृत महोत्सव का हिस्सा है, जिससे देश भर के घरों में तिरंगा फहराने के लिए आव्हान किया गया है, जो अखंड राष्ट्र ओर देश की एकता को एकसूत्र में बांधने का काम करेगा, कोटडी में 13 अगस्त को प्रातः 11:30 बजे चारभुजा मंदिर प्रागंण से यात्रा प्रारंभ होकर कोटडी पंचायत समिति तक जाएगी, जिसमें क्षेत्र से आने वाले भारतीय सेना के रिटायर्ड फौजी, सभी सामाजिक संगठन, तहसील में चल रहे एनजीओ, कोटडी क्षेत्र से आने वाले सभी नागरिक यात्रा में शामिल होंगे ।।

Tags:    

Similar News