युवाओं को नशे से बचाने के लिए 'साँसों की क़ीमत' लघु फिल्म का विमोचन भीलवाड़ा में 21 को
भीलवाड़ा । युवाओं में बढ़ती नशे की लत एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। इसी चिंता को देखते हुए, भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा ने एक अभिनव पहल की है। युवाओं को जागरूक करने के लिए शाखा ने "साँसों की क़ीमत" नामक एक लघु फिल्म और पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन (पीपीटी) का निर्माण किया है, जिसका विमोचन 21 सितंबर 2025 को एक भव्य समारोह में किया जाएगा। शाखा के अध्यक्ष गिरीश अग्रवाल ने बताया कि यह सेवा प्रकल्प केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि युवाओं को एक सकारात्मक और स्वस्थ जीवनशैली की ओर प्रेरित करने का एक प्रयास है। इस लघु फिल्म में नशे के हानिकारक प्रभावों को प्रभावी तरीके से दर्शाया गया है, ताकि युवा इसके परिणामों को समझ सकें। यह फिल्म नशा छोड़ने और एक बेहतर जीवन चुनने का संदेश देती है।
कार्यक्रम में जुटेंगे शहर के दिग्गज
यह विमोचन समारोह 21 सितंबर, रविवार को शाम 6:30 बजे सेवन स्टोन होटल, अजमेर रोड पर आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में भीलवाड़ा के कई प्रमुख चेहरे शामिल होंगे, जो इस पहल को अपना समर्थन देंगे। कार्यक्रम के अध्यक्ष उद्योगपति नितिन नौलखा, विशिष्ट अतिथि: सांसद दामोदर अग्रवाल, जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव, समाजसेवी कमल कंदोई, राजस्थान मध्य प्रांत अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी और मध्य प्रांत महासचिव आनंद सिंह राठौड़ होंगे। यह आयोजन एक महत्वपूर्ण कदम है जो भीलवाड़ा सहित पूरे राजस्थान में युवाओं के बीच नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने में सहायक होगा।