अंतर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत वर्ष 2026 की भीलवाड़ा जिला कार्यकारिणी घोषित

Update: 2025-12-20 09:10 GMT

भीलवाड़ा  |अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत की सभी 132 जिला व‌ नगर शाखाओं द्वारा वर्ष 2026 के लिए कार्यकारिणी घोषित की जा रही है ! इसी क्रम में आज क्लब के राष्ट्रीय महासचिव अनिता डॉ अशोक सोडाणी, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डाॅ सुमन सुरेश सोनी एवं क्लब के पूर्व भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष कुसुम राकेश जागेटिया के आतिथ्य में आयोजित चर्चा चाय पर कार्यक्रम में क्लब की वर्ष 2026 के लिए भीलवाड़ा जिला कार्यकारिणी निम्नानुसार घोषित की गई !

जिला मार्ग दर्शक - पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ चेतना सुनील जागेटिया एवं कान्ता बी एल मेलाणा तथा बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स - जिला पदाधिकारीगण के रूप में इन्दिरा डॉ भागचन्द सोमानी, सुनिता मनीष पलोड़ , रेणु राजेश कोगटा, सुमन राजेन्द्र बाहेती, डॉ संजीवनी डॉ शिवरतन सोमानी, एस्ट्रोलोजर चेतना पुरूषोत्तम बसेर , सीमा दिनेश बिड़ला, खुशी राकेश देवपुरा, एडवोकेट नीलम एडवोकेट प्रकाश दरगड़, डॉ राखी प्रमोद राठी , एवं रामचन्द्र मून्दड़ा !

क्लब के राष्ट्रीय महासचिव अनिता डॉ अशोक सोडाणी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब पूर्णतः विकेन्द्रीत व्यवस्था पर आधारित है ! प्रत्यैक जिला कार्यकारिणी स्वयं के क्षेत्र में, स्वयं के आनन्द लेने हेतु, स्वयं सदस्यों के तन मन धन के सहयोग से परमार्थ हितार्थ कार्यों हेतु स्वतंत्र है , उन पर किसी तरहा का कोई टार्गेट या तनाव नहीं है !

उन्होंने बताया कि इस वर्ष भीलवाड़ा जिला कार्यकारिणी में एक नवाचार किया जा रहा है - जिला कार्यकारिणी में कोई जिलाध्यक्ष या जिला सचिव का पद नहीं रख कर सभी के पद समान रखें जा रहे है ! इस प्रयोग से जिले में अगर और अधिक सेवा कार्य होते हैं तो अगले तीन-चार वर्षों में अन्य जिलों में भी यह प्रयोग स्वैच्छिक रूप से अपनाया जाएगा !

क्लब के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डाॅ सुमन सुरेश सोनी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि न‌ई जिला कार्यकारिणी में सभी के नेतृत्व में हर वर्ष की भांति वर्ष 2026 में भी हम परमार्थ हितार्थ कार्यक्रमों का आनन्द लेंगे !

अगले माह न‌ई जिला कार्यकारिणी द्वारा भगवान महेश के अभिषेक द्वारा कार्यक्रम का प्रारम्भ किया जाएगा !

Similar News