विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण कर सुरक्षा की ली शपथ

आकोला (रमेश चंद्र डाड)- महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेज़ी माध्यम)रायपुर कार्यवाहक संस्था प्रधान नवीन कुमार बाबेल,ने बताया कि विद्यालयप्रांगण में पर्यावरण शुद्धि को बढ़ावा देते हुए वृक्षारोपण किया गया जियो टैग किया गया साथ ही पौधे के देखभाल की शपथ भी ली गई ।
शिक्षक रवि कुमार टेलर द्वारा विद्यार्थियों को वृक्षारोपण हेतु आवश्यक निर्देश व पवन काबरा द्वारा जियो टैग करने का प्रोसेस बताया गया ।ज्ञात रहे शिक्षक बाबेल ने 850 पौधे अपने जन्मदिन पर विद्यालय को भेट किए थे ।विद्यार्थियों को अपनी देखरेख में पौधारोपण करने हेतु पौधे वितरित किए गए । इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष नारायण लाल कुमावत रतन माली कार्यवाहक संस्था प्रधान नवीन कुमार बाबेल,शिक्षक कैलाश रावल,जयप्रकाश ओझा, पवन काबरा,रवि कुमार टेलर,सीमा कुमारी मंडोवरा ,रतन कुमारी जाट, आदि उपस्थित थे ।