भीलवाड़ा |बनेड़ा थाना क्षेत्र में स्टेट हाईवे 12 पर पेट्रोल पंप के पास बने बाड़े से ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ अन्य थानों में भी चोरी और नकबजनी के कई प्रकरण दर्ज बताए जा रहे हैं।
बनेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि 14 दिसंबर को राधेश्याम गुर्जर उम्र 28 वर्ष निवासी किलपुरिया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिवादी ने बताया कि 13 दिसंबर की शाम उसने अपना ट्रैक्टर और ट्रॉली कमालपुरा के पास शक्तिसिंह राजपूत के बाड़े के सामने खड़ा किया था। अगले दिन सुबह वहां से ट्रैक्टर ट्रॉली गायब मिली। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विशेष टीम का गठन किया और जांच शुरू की।
चोरी की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस टीम ने घटनास्थल से करीब 30 किलोमीटर के दायरे में व्यापक जांच की। इस दौरान 25 से अधिक स्थानों पर लगे 50 से 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। लगातार तकनीकी विश्लेषण और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के बाद पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे।
जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी दिन में इलाके की रेकी करते थे और रात के अंधेरे में वारदात को अंजाम देते थे। इसी तरीके से उन्होंने ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी के आरोप में जगदीश बैरवा पुत्र श्यामलाल बैरवा निवासी जवासिया थाना हमीरगढ़ और तेजमल पुत्र रामचंद्र कुम्हार निवासी छाछेड़ थाना बागौर को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य चोरी की वारदातों के संबंध में जानकारी जुटा रही है।
