शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में लगी आग, ग्रामीणों की सजकता पाया काबू

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के निकटवर्तींश ढ़ेलाणा गांव के पास एक खेत में लगे ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई, लेकिन ग्रामीणों की सजकता के चलते आग पर समय रहते काबू पाया, जिसमें कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ । ढ़ेलाणा गांव के पास सवाईपुर निवासी किशनलाल माली के खेत पर लगें ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई, जिसकी सुचना ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए, समय रहते पानी के टैंकरों से आग पर काबू पाया गया, आज से खेत की मेड़ पर पेड़ पौधे एक खेत में कुछ गेहूं फसल चल गई, अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास के कई खेतों में गेहूं व चना की फसल खेत में पड़ी हुई थी, जिसमें काफी नुकसान होता, आग की सुचना मिलने पर सवाईपुर व ढ़ेलाणा से बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे ।।