महिला कृषकों का दो दिवसीय संस्थागत प्रशिक्षण संपन्न

Update: 2025-08-30 18:09 GMT

भीलवाड़ा स्थानीय बारानी कृषि अनुसंधान केन्द्र पर शनिवार को आत्मा योजना अंतर्गत दो दिवसीय संस्थागत अनुसूचित जाति महिला कृषक प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ,जिसमें महिलाओं को प्राकृतिक व जैविक खेती पर प्रशिक्षण दिया गया।

उप परियोजना निदेशक आत्मा मीना कुमारी ने बताया कि

आत्मा योजना के तहत, संस्थागत स्तर पर किसानों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किए जाते हैं, प्रशिक्षणों का उद्देश्य नवीनतम कृषि तकनीकी की जानकारी देकर कृषकों की आय बढ़ाना है। आत्मा योजना का उद्देश्य किसानों को आत्मनिर्भर बनाना और कृषि उत्पादकता बढ़ाना है, जिसमें नवीनतम तकनीकों और फसल प्रबंधन का ज्ञान दिया गया है,संस्थागत स्तर पर, किसानों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। आत्मा योजना के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम जैसे किसान मेला, कृषक गोष्ठी और कृषक-वैज्ञानिक मिलन का आयोजन भी किया जाता है, ताकि किसानों की दक्षता बढ़ाई जा सके।

उप निदेशक कृषि व परियोजना निदेशक आत्मा किशन गोपाल जाट ने बताया कि आत्मा योजना किसानों को सशक्त बनाने के लिए एक व्यापक मंच प्रदान करती है, जिसके तहत दो दिवसीय संस्थागत प्रशिक्षण दिए जाते हैं,

संस्थागत प्रशिक्षण शिविर में डा. के. एल. छाता वरिष्ठ एवं मुख्य वैज्ञानिक, डा. के. सी. नागर, प्रशिक्षण प्रभारी डालू लाल माली, व्याख्यता मीरा सुथार, कृषि अधिकारी कजोड़ मल गुर्जर,सेवा निवृत वैज्ञानिक डा. बालियान ने प्राकृतिक व जैविक खेती पर व्याख्यान दिया।

प्रशिक्षण के उपरान्त ज्ञानार्जन टेस्ट लिया गया जिसमें प्रथम स्थान पर शानू देवी,द्वितीय स्थान पर सीता देवी व तृतीय स्थान पर चन्द्रा देवी ने प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया

Tags:    

Similar News