ग्रीनवैली विद्यालय में दो दिवसीय "विज्ञान प्रदर्शनी मेला- 2025" का आयोजन

By :  vijay
Update: 2025-02-01 10:40 GMT

भीलवाड़ा | ग्रीनवैली विद्यालय में दो दिवसीय "विज्ञान प्रदर्शनी मेला- 2025" का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा छठी से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साह और उल्लास से भाग लिया l

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय निदेशक महोदय डॉ. दिवजोत भाटिया ने दीप प्रज्जवलित करके की l

विद्यार्थियों द्वारा "विज्ञान अन्वेषण 2025" के तहत विज्ञान के विभिन्न विशेष और आधुनिक मॉडल और प्रोजेक्ट बनाए, जिसमें Robot में ह्यूमनॉइड प्रोजेक्ट, AI कार,3-D होलोग्राफिक स्क्रीन, स्मार्ट सिटी जनरेशन, पीजोइलेक्ट्र-इलेक्ट्रिसिटी, ब्लूटूथ कंट्रोल कार, थर्मल पावर प्लांट, सोर्सेज ऑफ़ इलेक्ट्रिसिटी ,वाटर साइकल,सोलर सिस्टम आदि विभिन्न प्रदर्शनी मॉडल प्रस्तुत किए l विज्ञान प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण "AI-Robotics" थीम वाले मॉडल रहे l विद्यार्थियों एवं अभिभावकों में प्रदर्शनी का खास उत्साह देखने को मिला l अभिभावकों ने विज्ञान प्रदर्शनी की भूरि - भूरि प्रशंसा की और बताया कि "विज्ञान अन्वेषण" का आयोजन विद्यार्थियों को प्रोत्साहित और लाभान्वित करता हैं, जो उनके सुखद और सुनहरे भविष्य को साकार करेगा l विद्यार्थियों ने "भाषण विधा" द्वारा विज्ञान का मानवीय क्रियाकलापों का हृदयस्पर्शी चित्रण प्रस्तुत किया l

अंत में विद्यालय निदेशक महोदय डॉ.दिवजोत भाटिया ने विज्ञान मॉडल एवं प्रदर्शनी की खूब सराहना की और उन्होंने घोषणा की नए सत्र 2025- 26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है, जिसमें कक्षा प्लेवे से लेकर कक्षा ग्यारहवीं तक के प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं l

Similar News