स्वस्थ नारी सशक्त भारत अभियान के तहत

Update: 2025-09-25 17:54 GMT

आकोला( रमेशचन्द्र डाड)राजकीयआयुर्वेद औषधालय आयुष्मानआरोग्य मंदिर सगतपुरिया में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. सावित्री गोचर द्वा रा मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में बताया गया तथा चिकित्सा परामर्श दिया गया । नर्स मीना कुमारी मीणा द्वारा किशोरियों तथा महिलाओं की स्वास्थ्य जांच, हीमोग्लोबिन जांच, की गई तथा आयुर्वेदिक औषधियां व काढ़ा वितरीत किया गया। महिला योग प्रशिक्षक सुषमा कंवर द्वारा महिलाओ को विभिन्न बीमारियों के अनुसार योग कराया गया इस मौके पर परिचारक हीरालाल बलाई, योग प्रशिक्षक चेतन लोधा आशा सहयोगिनी खुशबू पारिख ग्रामवासी प्रभुलाल गुर्जर महावीर जोशी आदि मौजूद थे।

Tags:    

Similar News