
भीलवाड़ा | आम मेवाड़ वैष्णव बैरागी समाज समिति हनुमान मंदिर हरनी महादेव में मंदिर प्रांगण में हर माह की भांति अमावस्या को मीटिंग है रखी गई है जिसमें अध्यक्ष रतन दास मंडफिया चारनन की अध्यक्षता में संपन्न हुई एवं आय व्यय का लेखा-जोखा किया गया है एवं निम्न प्रस्ताव लिए गए हैं प्रेमदास बरड़ोद ने बताया कि यहां हनुमान जी मंदिर पर दिनांक 12 अप्रैल 2025 को हनुमान जन्ममोस्तव जोर सोरो मनाने का निर्णय लिया गया है एवं 7:30 हनुमान जी का अभिषेक एवं हवन चालू होगा 9:00 बजे सुंदरकांड चालू होगा एवं भीलवाड़ा शहर से रामानंद भवन श्री सिद्धबली हनुमान मंदिर (लव गार्डन के पास से )प्रातः 9:30 बजे ध्वज शोभायात्रा (जुलूस) रवाना होकर शहर में निम्न जगह होते हुए 12:15 बजे हनुमान मंदिर हरनी महादेव पर पहुंचेगा एवं सुन्दर काण्ड की पुरणावती एवं आरती होगी तस्पसचात ध्वज चढ़ाया जाएगा एवं हनुमान जी के भोग लगाया जायेगा एवं आज मीटिंग में मौजूद समाज बंधु श्याम दास आटुन रामेश्वर दास हरणी शंकर दास भगा का खेड़ा राधेश्याम दास बिलिया कला गोवर्धन दास गूवारडी महावीर दास आमली गोपाल दास राधेश्याम दास रतन दास केलाश वैष्णव आदि समाज बंधु मौजूद थे