धार्मिक भूमि पर अवैध अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन से की मांग

Update: 2025-12-18 07:57 GMT

भीलवाड़ा। बिजौलिया के माजी साहब का खेड़ा के ग्रामवासियों ने अपने धार्मिक तीर्थस्थलों से जुड़ी भूमि पर अवैध अतिक्रमण के प्रयास का आरोप लगाते हुए प्रशासन से सीमा निर्धारण कराने और भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग की है। इस सिलसिले में ग्रामवासियों ने आज तहसीलदार लालित डीडवानिया को ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीणों के अनुसार, गोपालपुरा पटवार हल्का में खाता संख्या 1 में अंकित आराजी संख्या 17 (रकबा 0.3966 हेक्टेयर) और आराजी खसरा संख्या 264 (रकबा 2.4524 हेक्टेयर) भूमि धार्मिक तीर्थस्थल तिलस्वां तथा श्री चारभुजा नाथ से जुड़ी हुई है। यह भूमि माजी साहब का खेड़ा की मुख्य सड़क के दोनों ओर स्थित है, और सड़क के मध्य से गुजरती है।

ग्रामीणों का आरोप है कि पास के कुछ खातेदार उक्त दोनों आराजीयात की भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर उसे अपने कब्जे में लेने का प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह भूमि वर्षों से उनके अधिकार में रही है और सामूहिक उपयोग के लिए महत्वपूर्ण रही है। विशेषकर आराजी खसरा संख्या 82 में मवेशियों के भरण-पोषण के लिए इसका उपयोग किया जाता रहा है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि संबंधित भूमि का शीघ्र सीमाज्ञान कराया जाए और अवैध अतिक्रमण हटाकर भूमि को खाली कराया जाए। उनका कहना है कि ऐसा करने से भविष्य में विवाद से बचा जा सकेगा और धार्मिक तीर्थस्थलों की गरिमा बनी रहेगी।

Similar News