वॉलीबॉल शूटिंग प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, 10 टीमें ले रही भाग

By :  vijay
Update: 2025-05-26 18:39 GMT
वॉलीबॉल शूटिंग प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, 10 टीमें ले रही भाग
  • whatsapp icon



भीलवाडा। श्रीनगर माहेश्वरी सभा के तत्वावधान में महेश नवमी महोत्सव 2025 के तहत आरकेआरसी व्यास नगर क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा द्वारा प्रायोजित वॉलीबॉल शूटिंग प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ महेश स्पोटस एकेडमी मे किया गया। वॉलीबॉल शूटिंग प्रतियोगिता के प्रभारी रामपाल असावा ने बताया की तीन दिवसीय प्रतियोगिता मे 10 टीमे भाग ले रही है। आयोजन का आगाज राधेश्याम चेचाणी, कैलाश कोठारी, केदार जागेटिया, राधेश्याम सोमाणी, सुरेश कचोलिया, कैलाश अजमेरा, अर्चित मूंदड़ा, अंकित लखोटिया, योगेश लढ़ा, नारायण लढ़ा, दिनेश ईनाणी, राहुल गगड, पीड़ी आगीवाल, अनिल धूत, गोपाल जागेटिया की उपस्थिति में किया गया। मिडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया की आयोजन में अध्यक्ष नारायण लढ़ा, मंत्री कमलेश लाठी, सहित प्रभारी रूपलाल गगरानी, ओमप्रकाश सोमानी, अनूप समदानी, मुकेश बहेड़िया, प्रशांत समदानी, दिलीप कोगटा, नरेंद्र डाड का विशेष सहयोग रहा। शुभारम्भ का प्रथम मैच शास्त्री नगर वर्सेस आरकेआरसी चारभुजा तथा द्वितीय मैच पथिक नगर बी वर्सेस पुराना शहर के मध्य हुआ। इस अवसर पर राजेन्द्र पोरवाल, राधेश्याम सोमाणी, प्रमोद डाड़, विनय माहेश्वरी, मनोज नवाल, सहित कई समाज जन मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News