पालड़ी पुलिया पर फिर से आया पानी, दोनों तरफ से रास्ते किए गए बंद, नदी के तेज बहाव के चलते पुलिस तैनात
भीलवाड़ा। जिले में भारी बारिश के चलते एक बार फिर पालड़ी पुलिया पर पानी आ गया है। पुलिया के दोनों ओर से रास्तों को एहतियातन बंद कर दिया गया है। नदी में तेज बहाव के कारण प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनज़र मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया है।
स्थानीय प्रशासन का कहना है कि जब तक पानी का स्तर कम नहीं होता, तब तक पुलिया को आमजन के लिए बंद रखा जाएगा। वहीं, लोगों से अपील की गई है कि वे पुलिया की ओर न जाएं और किसी भी प्रकार की जोखिम न उठाएं।
इस क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ गया है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।