निजी स्कूल की टीचर का युवक करता है पीछा, बना रहा है शादी का दबाव, ब्लेड से हाथ पर पहुंचाई चोट, केस दर्ज

Update: 2024-04-17 15:28 GMT
  • whatsapp icon

निजी स्कूल की टीचर का युवक करता है पीछा, बना रहा है शादी का दबाव, ब्लेड से हाथ पर पहुंचाई चोट, केस दर्ज भीलवाड़ा बीएचएन। एक निजी स्कूल की 22 वर्षीय टीचर का युवक न केवल पीछा कर शादी के लिए दबाव बना रहा है, बल्कि उसे शादी तुड़वाने व परिवार को जान से खत्म करने की भी धमकी दे रहा है। परेशान टीचर ने प्रताप नगर थाने में आरोपित के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।

पीडि़त टीचर ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि वह सुबह स्कूल गई थी। वहां लोकेश मेघवंशी, जिसे वह जानती है। पिछले काफी समय से उसका पीछा कर जबरन शादी करने के लिए दबाव बनाकर उसकी शादी तुड़वाने और परिवार को जान से खत्म करने की धमकी देता है। टीचर का आरोप है कि आरोपित ने उसके हाथ पर ब्लेड से चोट भी पहुंचाई। इससे वह और उसका परिवार आतंकित है। पुलिस ने पीडि़त टीचर की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

Similar News