मेवाड़ एक्सप्रेस से गिरे डिस्कॉमकर्मी की मौत, अवकाश पर जा रहा था गांव

Update: 2024-04-18 14:39 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। मेवाड़ एक्सप्रेस ट्रेन से गिरने से डिस्कॉमकर्मी की मौत हो गई। हादसा मांडलगढ़ रेलवे स्टेशन के पास हुआ।

मांडलगढ़ पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति के मेवाड़ एक्सप्रेस ट्रेन से मांडलगढ़ स्टेशन के नजदीक गिरने से मौत की सूचना मिली। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने मृतक की पहचान गंगापुर सिटी के टोटाभीम थाना इलाके के मेरड़ा निवासी लोकेश 42 पुत्र रामजीलाल मीणा के रूप में कर ली गई। पुलिस ने बताया कि लोकेश, चित्तौडग़ढ़ जिले के राशमी क्षेत्र में डिस्कॉमकर्मी था और अवकाश पर ट्रेन से गांव जा रहा था। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

Similar News