गैंगरेप के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार, भजन संध्या में गई महिला को जबरन ले गये थे, एक ने किया था रेप

Update: 2024-04-18 14:43 GMT
गैंगरेप के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार, भजन संध्या में गई महिला को जबरन ले गये थे, एक ने किया था रेप
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन । भजन संध्या में गई एक महिला को जबरन वैन में डालकर ले जाने के बाद रेप करने के मामले में जहाजपुर पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक पर रेप व दूसरे पर सहयोगी होने का आरोप है।

जहाजपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 25 वर्षीया महिला ने दुर्गेश व कमलेश मीणा नामक दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दी। पुलिस ने बताया कि यह महिला भजन संध्या में गई थी। जहां से वह रात को आवश्यक कार्य से निवृत्त होने गई। इस दौरान ये आरोपित, महिला को जबरन वैन में डालकर एकांत में ले गये, जहां कमलेश ने महिला से रेप कर उसे घटना के बारे में किसी को नहीं बताने के लिए धमकाया। इस दौरान दुर्गेश वैन में ही बैठा था। बाद में ये आरोपित महिला को उसके गांव छोडक़र चले गये। पीडि़ता ने 14 अप्रैल की देर रात जहाजपुर थाने में यह रिपोर्ट दी। इस पर पुलिस ने गैंगरेप का केस दर्ज किया। जांच डीएसपी जहाजपुर ने की। डीएसपी ने इस मामले में देवपुरा निवासी कमलेश कुमार उर्फ कमलेश मीणा 24 पुत्र भादूराम मीणा व वैन चालक दुर्गेश 23 पुत्र खेमराज मीणा को गिरफ्तार कर लिया। 

Similar News