चैनपुरा पुलिया पर फिर हादसा-: नई बाइक खरीदकर गांव जा रहे दो युवक बाइक सहित बनास में बहे, तलाश जारी
भीलवाड़ा बीएचएन। नई बाइक खरीदने के बाद पारोली से अपने गांव गड़़बोदिया जा रहे दो युवक सोमवार दोपहर चैनपुरा पुलिया से पानी के बहाव के चलते बनास नदी में बह गये। मौके पर पारोली व काछोला थानों की टीमों के साथ ही एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम युवकों की तलाश में जुटी है। उधर, पुलिस के समक्ष चर्चा यह भी आई है कि हादसा मोबाइल से सेल्फी लेने के दौरान हुआ। हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई।
काछोला थाने के सहायक उप निरीक्षक श्रवण लाल ने बताया कि गड़बोदिया निवासी रामनिवास रैगर व गोपाल दरोगा नामक दो युवक सोमवार को पारोली गये। यहां से इनमें से रामनिवास रैगर ने नई बाइक खरीदी। इसके बाद ये दोनों दोपहर करीब तीन बजे बाइक लेकर अपने गांव के लिए रवाना हुये। पारोली थाना इलाके में चैनपुरा पुलिया पर पानी के बहाव के चलते दोनों युवक फिसलकर नदी में जा गिरे और बह गये। हादसे की सूचना मिलते ही आस-पास के ग्रामीणों के साथ ही पारोली थाना प्रभारी प्रभातीलाल व काछोला थाने से एएसआई श्रवण लाल के नेतृत्व में पुलिस टीमें और एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। ये टीमें नदी में बहे दोनों युवकों की तलाश में जुटी है। फिल्हाल दोनों का कहीं पता नहीं चल पाया है।
उधर, पुलिस ने बताया कि चर्चा यह भी सामने आई कि सेल्फी लेने के दौरान यह हादसा हुआ, लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई। बता दें कि इसी पुलिया से पिछले दिनों ही तीन युवक बाइक सहित नदी में बह गये थे। इनमें से दो को बचा लिया गया, जबकि एक की मौत हो गई थी।