नकली नोट मामले में कई और खुलासे,: नोट प्रिंट करने में काम लिए उपकरण बरामद,ई-कॉमर्स साइट्स से मंगवाते थे आवश्यक सामग्री

Update: 2025-09-21 14:33 GMT

भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। चितौड़गढ़ पुलिस ने नकली नोटों के कारोबार में लिप्त गिरोह का पर्दाफाश कर गिरफ्तार किए गए तीन शातिरों से पूछताछ में कई और चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नकली नोट, नोट छापने का अत्याधुनिक उपकरण, केमिकल, फॉर्मेट्स, प्रिंटर, लकड़ी के स्क्रिन फ्रेम, फर्जी नंबर प्लेट लगी मोटरसाइकिल सहित कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।

यह कार्रवाई 17 सितम्बर को कोतवाली थाना क्षेत्र में दर्ज प्रकरण के तहत की गई। पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह के निर्देशन में बिजयपुर थानाधिकारी प्रभु सिंह चुंडावत और साइबर टीम द्वारा संयुक्त रूप से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।

गिरफ्तार आरोपी

0आसिफ अली (27), निवासी सारोला कला, झालावाड़

0आदिल खान (27), निवासी सारोला कला, झालावाड़

0शाहनवाज(27), निवासी कैथून, कोटा

इन आरोपियों को न्यायालय से पहले तीन दिन का रिमांड और फिर चार दिन की अतिरिक्त रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।

जांच में ये हुए खुलासे

गिरोह के सदस्य चितौड़गढ़ शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों – विशेषकर पावटा चौक– में रेहड़ी, ठेले और सब्जी विक्रेताओं को नकली ₹500 के नोट देकर सामान खरीदते थे।

* झालावाड़ में किराये पर लिए गए कमरे को नोट छापने की फैक्ट्री में तब्दील कर रखा था।

* कमरे में मौजूद प्रिंटर, इंक, विशेष पेपर, स्क्रिन फ्रेम और केमिकल्स से नकली नोट छापे जाते थे।

* गिरोह फर्जी नंबर प्लेट लगी बाइक से जिले-जिले भ्रमण कर नकली नोट चलाते थे।

* अपने गांव में ही एक अन्य मोहल्ले में किराये पर कमरा लेकर खुद को कंप्यूटर पर ऑनलाइन काम करने वाला बताकर मकान मालिक को गुमराह किया गया।

तकनीक और सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल

जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी GPT ऐप और यूट्यूब जैसे ऑनलाइन माध्यमों का इस्तेमाल कर नकली नोट बनाने की तकनीक सीखते थे। आवश्यक सामग्री को ई-कॉमर्स साइट्स जैसे अमेजन व फ्लिपकार्ट से मंगवाकर नोट तैयार किए जाते थे।

किसे बनाते थे निशाना?

गिरोह की रणनीति बेहद शातिराना –

* ये लोग धार्मिक स्थलों, पर्यटन स्थलों, हाट-बाजारों में जाकर कम पढ़े-लिखे, बुजुर्गों, महिलाओं और फुटपाथ विक्रेताओं को अपना शिकार बनाते थे।

* नकली नोट देकर सामान खरीदने के बाद तुरंत इलाके से फरार हो जाते थे।

पुलिस की सतर्कता से हुआ बड़ा खुलासा

बिजयपुर थानाधिकारी प्रभु सिंह चुंडावत ने बताया कि आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है और इस गिरोह के अन्य सहयोगियों व नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है। चितौड़गढ़ पुलिस की यह कार्रवाई नकली नोटों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है।


Similar News