रेलवे स्टेशन के नजदीक अचेत मिले अज्ञात युवक ने दम तोड़ा
By : भीलवाड़ा हलचल
Update: 2024-04-19 08:46 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। रेलवे स्टेशन के पास बीमार हालत में मिले अज्ञात युवक की जिला अस्पताल में उपचा के दौरान मौत हो गई।
एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, रेलवे स्टेशन के नजदीक 17 अप्रैल को बीमारी की हालत में एक अज्ञात युवक अचेत मिला। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान इस युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान नहीं हो पाई। शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। कोतवाली पुलिस शव की पहचान के प्रयास कर रही है।