घर में बनी सब्जी रोटी खाने के बाद पत्नी की मौत, पति व बेटा-बेटी बीमार

Update: 2024-04-19 08:47 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। घर में बनी सब्जी रोटी खाने के बाद एक ही परिवार के चार जनों की हालत बिगड़ गई। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई, जबकि उसके पति व बेटे-बेटी का उपचार किया जा रहा है। घटना, शाहपुरा जिले के महलों का मानपुरा में हुई। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरु कर दी।

शक्करगढ़ थाने के डीके पारीक ने बीएचएन को बताया कि महलों का मानपुरा निवासी मदन सिंह राजपूत के घर गुरुवार को सब्जी-रोटी बनी। इसके बाद मदन सिंह, उनकी पत्नी पुष्पा कंवर, बेटे दिलीप सिंह व बेटी नंदभंवर ने भोजन किया। कुछ देर बाद ही इन सभी को उल्टी होने लगी, जिससे ये सभी बीमार हो गये। चारों को काछोला अस्पताल ले जाया गया, जहां से इन्हें भीलवाड़ा के जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान पुष्पा कंवर ने दम तोड़ दिया। शेष का उपचार किया जा रहा है। शुक्रवार सुबह पुष्पा कंवर के शव को शक्करगढ़ पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Similar News