अच्छी नौकरी और सैलरी का भरोसा देकर युवती को नशीला ज्यूस पिला किया रेप, बनाया वीडियो, केस दर्ज

Update: 2024-04-26 15:38 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। एक युवती को अच्छी नौकरी व सैलरी का भरोसा देकर चित्तौडग़ढ़ से बुलाने के बाद नशीला ज्यूस पिलाकर एक युवक ने न केवल उसका रेप किया, बल्कि अश्लील वीडियो भी बना लिया। इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपित, इस पीडि़ता से संबंध बनाता रहा। परेशान पीडि़ता ने कोर्ट के इस्तगासे से शुक्रवार को प्रताप नगर थाने में आरोपित के खिलाफ केस दर्ज करवाया।

प्रताप नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अभी थाना सर्किल में रह रही एक युवती ने कुंदन झा के खिलाफ रिपोर्ट दी। युवती ने रिपोर्ट में बताया कि वह चार साल पहले चित्तौडग़ढ़ में रह रही थी। उसे काम की तलाश थी। ऐसे में उसने सोशल मीडिया पर बायोडेटा डाला, जिसे देखकर कुंदन झा ने उसे अच्छी नौकरी व सैलरी का भरोसा दिलाया। इसके बाद कुंदन ने उसे भीलवाड़ा बुलाया और एक मकान में ले गया। जहां उसे कुंदन ने नशीली वस्तु मिली ज्यूस पिलाया। इसके बाद वह बेहौश हो गई। युवती का आरोप है कि कुंदन ने उसके साथ रेप किया। उसे जब हौश आया तो कुंदन उसके पास बैठा मिला। पीडि़ता ने उसे रेप को लेकर उलाहना दिया तो कुंदन ने उसे धमकी दी कि उसने अश्लील वीडियो बना लिया है और घटना के बारे में किसी को कुछ बताया तो वह इसे वायरल कर देगा। इस वीडियो को लेकर वह पीडि़ता को ब्लैकमेल कर उससे संबंध बनाता रहा। इसके बाद आरोपित ने उसे एक किराये पर कमरा भी दिलाया। जहां भी वह पीडि़ता से संबंध बनाता रहा। इसके बाद यह आरोपित अपने कु छ दोस्तों को युवती के पास ले गया और उस पर दोस्तों से भी संबंध बनाने का दबाव बनाया। युवती ने इस घटना को लेकर यह रिपोर्ट दी। पुलिस ने कुंदन के खिलाफ रेप का केस दर्ज कर लिया।  

Similar News