सडक़ हादसों में शिक्षक सहित दो की मौत
By : भीलवाड़ा हलचल
Update: 2024-04-28 15:35 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले के हनुमान नगर थाना इलाके में घटित दो अलग-अलग हादसों में शिक्षक व युवक की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये।
हनुमान नगर थाने के दीवान कालुराम ने बीएचएन को बताया कि लुहारीकलां निवासी शिक्षक शिवराज 57 पुत्र मोहन कुम्हार शनिवार रात खाना खाने के बाद टहलने निकले थे। गांव के पास ही वाहन ने शिक्षक को टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौत हो गई। दूसरी घटना इसी थाना सर्किल में मोरला चौराहे पर हुई। जहां सावर से देवली की ओर बाइक से जा रहे सोनू कुमार 29 पुत्र रामकिशन बलाई को बड़ी पिकअप ने टक्कर मार दी। सोनू की मौत मौके पर ही हो गई। पुलिस ने दोनों शव, रविवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये। हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।