किसान के मकान का जंगला तोडक़र घुसे चोर, फसल के आये दो लाख रुपये व जेवरात चुरा ले गये, दहशत में ग्रामीण
भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले के झडोल गांव में चोरों ने एक किसान मकान का जंगला तोडक़र दो लाख रुपये की नकदी सहित सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया। वारदात के समय परिवार के लोग मकान के बरामदे में सो रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार, झडोल निवासी गोपाल लाल पुत्र उच्छबलाल शर्मा का गांव में स्कूल के पास मकान है। परिवादी व परिवारजन मकान के कमरो को बाहर से बंद करके बरामदे में सो गये। सुबह करीब 6 बजे परिवारजन जागे तो एक कमरा अंदर से बंद मिला। बाहर जाकर देखा तो जंगला टूटा हुआ था। कमरे में रखे सामान बिखरे हुये थे। चोरों ने कपड़ों के नीचे रखी चॉबियों से आलमारी खोली और उसमें सोने का पटिया, झुमरियां, मांदलिया दो, कनंगती 750 ग्राम चांदी, पायजेब 250 ग्राम और फसल विकय के दो लाख रुपये नकद चुरा लिये। इस वारदात को लेकर गोपालाल ने सोमवार को कोटड़ी थाने में केस दर्ज करवाया है।