नाले में अचेत मिला युवक, अस्पताल में मौत, शव की नहीं हो पाई पहचान

Update: 2024-04-30 09:00 GMT
नाले में अचेत मिला युवक, अस्पताल में मौत, शव की नहीं हो पाई पहचान
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के मांडल कस्बे में अस्पताल के नजदीक एक नाले में बेहोशी हालत में युवक पड़ा मिला। युवक को मांडल अस्पताल में उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई। उसके हाथ पर पवन नाम गुदा है।

मांडल थाने के दीवान नारायण लाल ने बीएचएन को बताया कि रविवार को मांडल अस्पताल के नजदीक एक नाले में अज्ञात युवक के पड़े होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक को नाले से निकलवा कर मांडल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका उपचार किया गया। हालत में सुधार नहीं होने से युवक को जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि मृतक के हाथ पर पवन गुदा हुआ है। पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं। शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। 

Similar News