जेल बंदी पर बंदियों ने किया हमला, तोड़े दांत, एफआईआर दर्ज

Update: 2024-05-02 09:50 GMT
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिला कारागृह में आठ से दस बंदियों ने मिलकर एक अन्य विचाराधीन बंदी पर हमला कर दिया। इस घटना को लेकर आरोपित बंदियों के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है।

कोतवाली सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ठगों का खेड़ा निवासी अंकित 19 पुत्र मोतीलाल गुर्जर ने वारदात को लेकर जेल प्रशासन को शिकायत दी। इस शिकायत पर प्रतापनगर पुलिस चौकी के पीछे रहने वाले आरोपित जेल बंदी शेरु उर्फ शेरिया उर्फ चैनसुख पुत्र नारायण भांबी व आठ-दस अन्य बंदियों को आरोपित बनाया है। अंकित ने शिकायत में बताया कि सुबह आठ बजे करीब जिला कारागृह में निरुद्ध विचाराधीन उक्त बंदियों ने मिलकर उस पर पुरानी रंजिश के चलते जानलेवा हमला कर मारपीट की। उसके दांत तोड़ दिये। हमले में उसे गंभीर चोट आई। जेल प्रशासन ने अंकित की उक्त रिपोर्ट को जेल प्रशासन ने प्रहरी जगत सिंह के जरिये कोतवाली भिजवा दिया। इस पर पुलिस ने अपराध धारा 143,323,325 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया। मामले की जांच एसआई बी.लाल कर रहे हैं।

Similar News