पति ने साथी के साथ मिलकर पत्नी को पीटने के बाद छत से धकेला

Update: 2024-05-03 09:30 GMT
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा । जिले के बिजौलियां कस्बे में एक युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर न केवल पत्नी से मारपीट की, बल्कि उसे जबरन छत पर ले जाकर नीचे धकेल दिया। घायल महिला को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पीडि़ता के पिता ने अपने दामाद सहित दोनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।

बिजौलियां पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, धौलपुर जिले के बाडी निवासी राकेश पुत्र रमेश जाटव ने धनोरा हाल बिजौलियां निवासी अपने दामाद अशोक पुत्र रामलाल जाटव निवासी धनोरा हाल बिजौलिया और उसके साथी पवन पुत्र रामलाल जाटव के खिलाफ रिपोर्ट दी। राकेश ने रिपोर्ट में बताया कि उसका दामाद अशोक पत्थर का कार्य करने से परिवादी की पुत्री बबीता परिवार सहित बिजौलियां में किराये से रहते हैं। पवन भी इनके साथ ही रहता है। रात करीब 8 बजे शराब के नशे में धुत्त होकर पुत्री बबीता के साथ बेरहमी से लकडिय़ों से मारपीट की। उसे जान से मारने का प्रयास किया और बबीता को दोनों ही आरोपित खींच कर छत पर ले गये और वहां से पुत्री को नीचे गिरा दिया। इससे बबीता की कमर में गंभीर चोट आई। बबीता को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं दोनों आरोपित मौके से भाग गये।  

Similar News