घोड़ी पर निकालना चाहता है बेटे-बेटी की बिंदौली, लेकिन सता रहा है दबंगों का डर... मांगी सुरक्षा

Update: 2024-05-03 10:14 GMT
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। एक व्यक्ति को अपने बेटे-बेटी की बिंदौली घोड़ी पर निकालनी है, लेकिन उसे दबंगों के विरोध का डर है। इसी के चलते उसने एसडीएम, जहाजपुर से सुरक्षा की गुहार लगाई है। एसडीएम ने शक्करगढ़ थाना प्रभारी को परिवादी को सुरक्षा प्रदान करने के आदेश दिये हैं।

बरौदा निवासी दुर्गालाल पुत्र भूरा बलाई ने एसडीएम जहाजपुर को दिये प्रार्थना-पत्र में बताया कि वह एससी का होकर बलाई जाती से है। नौ मई को उसके बेटे सोनू उर्फ सुनील व बेटी चिन्ना का विवाह है। वह, घोड़ी पर बिंदौली निकालना चाहता है। दुर्गालाल ने प्रार्थना-पत्र में लिखा कि उसे अदर समाज के लोग बिंदौरी नहीं निकालने देंगे। उसने यह भी बताया कि पूर्व में भी उसकी बहन का विवाह हुआ था, तब भी घोड़ी पर बिंदौरी निकालना चाहा, लेकिन अन्य समाज के लोगों ने विरोध कर शांतिभंग की। इसके चलते उसे शंका है कि उसे बेटे-बेटी की बिंदौरी घोड़ी पर नहीं निकालने देंगे। एसडीएम ने शक्करगढ़ थाना प्रभारी को शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये हैं।  

Similar News