मंदिर व स्कूल में चोरी का खुलासा, चार गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन।शाहपुरा जिला पुलिस ने मंदिर व स्कूल में हुई चोरियों का राजफाश करते हुये चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस चोरी का माल बरामद करने के प्रयास कर रही है।
शक्करगढ़ थाना प्रभारी हेमराज ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय फत्ता का खेड़ा से चोर पोषाहार का सामान चुरा ले गये।इस रिपोर्टपर पुलिस ने केस दर्ज किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये दो आरोपितों रामप्रसाद रेगर पुत्र सोराम रेगर निवासी रेगर मौहल्ला खजुरी व फोरु रेगर पुत्र कैलाश रैगर निवासी रेगर मौहल्ला खजूरी को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई को थाना प्रभारी के नेतृत्व में दीवान सियाराम, कांस्टेबल आशीष, गजवीर, रोहिताश् व चालक यशपाल ने अंजाम दिया।
इसी तरह मंदिर चोरी की वारदात को जहाजपुर पुलिस ने टे्रस किया है। पुलिस ने बताया कि जहाजपुर के बाकर के बालाजी मंदिर में गत दिनों चोरों ने धावा बोलते हुये दानपात्र से करीब दस हजार रुपये की नकदी चुरा ली थी। इस मामले की जांच सब इंस्पेक्टर भंवर लाल ने की। जांच के बाद इस मामले में विनोद व अंकित नामक दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि अंकित व विनोद नशा करते हैं और नशे की पूर्ति के लिए ही उन्होंने यह वारदात की। पुलिस अब इनसे चोरी की नकदी बरामद करने का प्रयास कर रही है।