प्रौढ़ को समाज से किया बाहर, हुक्का-पानी बंद, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
भीलवाड़ा बीएचएन। काछोला थाने के मांगटला गांव के एक व्यक्ति को समाज के ही एक अन्य व्यक्ति ने समाज से बाहर कर उसका हुक्का-पानी बंद करवा दिया। इसे लेकर पीडि़त ने थाने में केस दर्ज करवाया है।
काछोला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मांगटला निवासी पप्पू पुत्र मोहन दरोगा ने छीतरपुरा के मोहनलाल पुत्र नारायण दरोगा के खिलाफ रिपोर्ट दी। पप्पू का आरोप है कि मोहनलाल उसे परेशान कर रहा है। उसे व परिवार को जाति-समाज से बाहर कर दिया। समाज में उसका हुक्का-पानी भी बंद करवा दिया। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी पुत्री का नाता विवाह का फैसला हुआ था। जिसमें शर्त थी कि कागली लिख चुकी है। कुछ देना-लेना नहीं है। फिर भी यह आरोपित मोहन लाल, परिवादी पप्पू से 40-50 हजार रुपये की मांग कर रहा है और दोनेां ब्याई-सगों के बीच दरार पटक रहा है। वह मारने-पीटने व समाज में अपमानित कराने की धमकी दे रहा है। पीडि़त परिवादी की रिपोर्ट पर काछोला पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।