चोरों का उत्पात जारी- दो और मकानों पर बोला धावा, नकदी, जेवरात व बाइक ले उड़े, दहशत में ग्रामीण

By :  prem kumar
Update: 2024-05-06 09:07 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में पुलिस की ढिली गश्त व्यवस्था के चलते चोर बेखौफ होकर वारदात-दर-वारदात को अंजाम देकर आमजन के खून पसीने की कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं, लेकिन पुलिस इसे लेकर बेपरवाह नजर आ रही है। भीलवाड़ा और शाहपुरा जिले में चोर दर्जनों मकानों, मंदिरों व स्कूलों को निशाना बना चुके हैं, लेकिन पुलिस की कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। इसी के चलते दो और वारदातों को चोरों ने कास्यां गांव में अंजाम देकर नकदी, जेवरात व बाइक चुरा ली।

जानकारी के अनुसार, कास्यां निवासी रामलाल पुत्र अंबालाल भील ने बिजौलियां पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह और उसके पिता अलग-अलग कमरों में रहते हैं। रात में वे खाने के बाद छत पर सो गये। इसके बाद चोरों ने मकान पर धावा बोला और दो कमरों के ताले तोड़ दिये। रामलाल के घर से चोरों ने 51 हजार 500 रुपये की नकदी, चांदी का हाथ का कड़ा, आधा किलो चांदी की कनगती, पायल जोड़ी 750 ग्राम, एक जोड़ी कान की बालियां, मंगलसूत्र, चांदी की दो चूडिय़ां, पैरों के सटके, चांदी की बिच्छियां चुरा ली। सुबह परिवादी व उसके परिजन उठे तो दोनों कमरों के ताले टूटे मिले। सार-संभाल की तो उक्त नकदी व जेवरात गायब मिले।

इसी तरह एक अन्य वारदात कास्यां में ही शाहीद पुत्र रशीद के यहां हुई। शाहीद ने रिपोर्ट में बताया कि वह विध्यावली स्टोन कम्पनी में मुनिम का कार्य करता है। उसके पास कंपनी की एक बाइक है। वह रात में बाइक को मकान में खड़ी कर विवाह समारोह में चला गया। रात साढ़े बारह बजे जब वह घर लौटा तो बाइक वहीं खड़ी थी। इसके बाद रात तीन से चार बजे के बीच चोर, उसकी यह बाइक चुरा ले गये। परिवादी का कहना है कि वहां तीन और बाइक भी खड़ी थी। सुबह जाग होने पर बाइक वहां नहीं मिली। पुलिस ने रामलाल व शाहीद की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Similar News