भीलवाड़ा में चोर मचा रहे शोर, हर दिन टूट रहे घरों के ताले, पुलिस बनी अनजान

By :  prem kumar
Update: 2024-05-07 09:18 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। जहां आए दिन घरों के ताले टूट रहे हैं। हर तरफ चोरी की घटनाएं निकलकर सामने आ रही हैं। लेकिन पुलिस का खुफिया तंत्र पूरी तरह से फैल होता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल, बीती रात जिले के बरड़ोद और पार्वतीपुरा में दो घरों के ताले टूट गये, चोर यहां नकदी व सोने-चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर रफूचक्कर हो गए। बता दें कि हर दिन चोर नई वारदात को अंजाम देकर आमजन के खून पसीने की कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं, फिर भी पुलिस अनजान बनी है। यानी यूं कहें कि लगातार आपराधिक घटनाएं जिले में बढ़ रही हैं। वहीं, पुलिस का खुफिया तंत्र पूरी तरह से फेल हो गया है। ऐसे में आमजन के जहन में सवाल यह उठता है कि जब पुलिस चोरों को नहीं पकड़ रही है तो पुलिस आखिर क्या काम कर रही है।

जानकारी के अनुसार, हमीरगढ़ थाने के बरड़ोद गांव निवासी उदयसिंह पुत्र भागसिंह राठौड़, पत्नी सहित बहन के घर भाकलिया गये थे। घर पर बच्चे थे, जो रात में छत पर सो रहे थे। देर रात चोर दीवार फांदकर मकान में घुसे। एक कमरे का ताला तोडक़र आलमारी तोड़ दी। आलमारी से 10 हजार 700 रुपये, सोने की दो झुमरियां 2 तोला, मंगल सूत्र 1.50 तोला, चांदी के 250 ग्राम वजनी पायजैब व एक 150 ग्राम के पायजैब, चार बिछुडिय़ा, एक बाइक चोरी कर ले गये । परिवादी के बच्चे सुबह उठे तो वारदात का पता चला। सूचना पर परिवादी भी पत्नी सहित घर लौटा। सार-संभाल कर चोरी की रिपोर्ट थाने में दी।

दूसरी वारदात कारोई थाने के पार्वतीपुरा से सामने आई है। जहां चोरों ने नाथूलाल पुत्र धन्ना जाट के घर को निशना बनाया। बताया गया है कि जाट परिवार के लोग शाम को खाना खाने के बाद सो गये। सुबह पांच बजे उठे तो पता चला कि रात में दो-तीन बजे करीब चोरों ने मकान में प्रवेश कर बक्से का ताला तोड़ दिया। चोरों ने इस बक्से से एक किलो चांदी की कनगती, 12 ग्राम सोने की नथ, 12 ग्राम की रामनामी, चार मांदलिया 6-6 ग्राम, सोने की दो झुमकिया 12 ग्राम और 40 हजार रुपये की नकदी चुरा ली। इसके साथ ही जाट के पड़ौसी मांगीलाल बलाई के घर से चोर दो बाइक चुरा ले गये। संबंधितगृहस्वामियों की रिपोर्ट पर पुलिस ने चोरी के प्रकरण दर्ज कर लिये। उधर, दूसरी और चोरी की इन वारदातों के बावजूद पुलिस थाना इलाके में खैरियत का अलापत जपती रहती है। 

Similar News