बुजुर्ग की लाश मिली, बस की टक्कर से 1 की मौत, 1 घायल

By :  prem kumar
Update: 2024-05-06 14:38 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा में चलानिया भैंरूनाथ के नजदीक एक पेड़ के नीचे बुजुर्ग की लाश पाई गई, जबकि कोटा-चित्तौडग़ढ़ हाइवे पर आरोली टोल के नजदीक वीडियो कोच की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि किशोर घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

शाहपुरा थाने के सब इंस्पेक्टर प्रभातिलाल ने बीएचएन को बताया कि चलानिया भैंरूजी से गिरडिय़ा रोड़ पर स्थित पेड़ के नीचे रविवार रात लोगों ने एक बुजुर्ग की लाश देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस वहां गई। मौके पर एक बुजुर्ग की पेड़ के नीचे लाश पड़ी थी। शव के नजदीक शराब का पव्वा भी मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया। शव की पहचान सलावटिया निवासी गोपाल सिंह 59 पुत्र रामलाल मीणा के रूप में कर ली गई। थानेदार ने बताया कि गोपाल सिंह चार मई को चलानिया भैंरूजी के दर्शन करने आया था। पुलिस ने मौत को संदिग्ध मानते हुये जांच शुरु कर दी।

उधर, एक अन्य घटना सोमवार को बेगूं थाना इलाके में आरोली टोल प्लाजा के नजदीक हुई, जहां वीडियो कोच बस की चपेट में आने से बाइक सवार प्रतापनगर, चित्तौडग़ढ़ निवासी राहुल 25 पुत्र नारायण बलाई व आरोली निवासी सचिन 16 पुत्र राजू घायल हो गये। दोनों को भीलवाड़ा के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां राहुल को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि सचिन को भर्ती कर उपचार शुरु किया। फिल्हाल परिजनों की ओर से पुलिस को हादसे की रिपोर्ट नहीं मिली है। राहुल का शव मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। 

Similar News