हरियाणा के व्यक्ति से 1.35 लाख रुपये जब्त, एफएसटी ने चेकपोस्ट पर की कार्रवाई

Update: 2024-04-24 14:40 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा-जहाजपुर मार्ग पर बीती रात एफएसटी टीम (थर्ड)ने कार सवार हरियाणा के एक व्यक्ति से 1 लाख 35 हजार रुपये की नकदी जब्त की है। यह व्यक्ति खुद को कोयला व्यापारी और व्यापार के सिलसिले में आने की बात कही।

मिली जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव को देखते हुये जोनल मजिस्ट्रेट सत्यनारायण और हैडकांस्टेबल कैलाश प्रजापत की टीम शाहपुरा क्षेत्र में टोल प्लाजा के नजदीक चेकपोस्ट पर बीती रात संदिग्ध वाहनों को चेक कर रहे थे। इस दौरान एक कार को रोका। उसमें दो व्यक्ति सवार थे। इनमें से नारनोल निवासी कृष्णकुमार गुर्जर के पास 1 लाख 35 हजार रुपये मिले, जिनके संबंध में कृष्ण कुमार कोई वैद्य दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। ऐसे में राशि को संदिग्ध मानते हुये सीज कर ट्रेजरी में जमा करवाई गई। उधर, कृष्ण कुमार ने खुद को कोयला व्यापारी बताते हुये स्वीकार किया कि वह व्यापार के सिलसिले में आया था। 

फोटो फाइल 

Similar News