माइंस में घुसकर मजदूरों को पीटा, संचालक से धक्का-मुक्की, ऑफिस में तोडफ़ोड़ कर 1.60 लाख की नकदी ले गये

Update: 2024-04-29 09:09 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। गंगापुर के श्रीरामनगर स्थित एक माइंस में घुसे दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने मजदूरों के साथ मारपीट व संचालक से धक्का-मुक्की कर ऑफिस में तोडफ़ोड़ कर दी। इतना ही नहीं हमला करने वाले लोग ऑफिस से एक लाख 60 हजार रुपये भी चुरा ले गये। माइंस संचालक की रिपोर्ट पर गंगापुर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।

गंगापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बापूनगर, सेंती निवासी महेश कुमार पुत्र हरिवल्लभ अग्रवाल ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि वे, अपनी तिरुपति माइंस एंड मिनरल्स के ऑफिस में थे। मजदूर किशन प्रजापत व अनुज पाल माइंस में काम कर रहे थे। इसी दौरान बाहर से माइंस में नारायण पुत्र रतन कालबेलिया, लोकेश पुत्र बाबु कालबेलिया व 25-30 लोग व 5 महिलायें जबरन माइसं में घुस आये और मजदूर किशन व अनुजपाल के साथ मारपीट करने लगे। हल्ला सुनकर माइंस संचालक अग्रवाल और वहां बैठे प्रकाश जाट दोनों दौडक़र बाहर आये और मजदूरों को बचाने का प्रयास करने लगे, तभी आरोपितों ने अग्रवाल के साथ भी धक्का-मुक्की और गाली-गलौच की। ये लोग ऑफिस में घुसे और तोडफ़ोड़ कर टेबल की दराज में रखे एक लाख साठ हजार रुपये की नकदी और टुल बॉक्स चुरा लिया। वहां खड़ी परिवादी की कैंपर गाड़ी का भी कांच तोड़ दिया। जाते समय नारायण व लोकेश कालबेलिया सहित अन्य ने जान से मारने की धमकी दी कि यहां माइन्स कैसे चलाता है, तुझे देख लेंगे । पुलिस ने अग्रवाल की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Similar News