हमले के 2 आरोपितों को कोर्ट तक पैदल ले गई पुलिस, रिमांड पर भेजा

Update: 2024-04-23 10:18 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। पुलिस ने जानलेवा हमले के एक मामले में गिरफ्तार रवि उर्फ डेविड उर्फ चंद्रशेखर को उसके साथी भगवतीलाल जाट को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें एक दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। खास बात यह है कि दोनों आरोपितों को पुलिस अनुसंधान अधिकारी के कार्यालय से कोर्ट तक पैदल ले जाया गया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 27 अक्टूबर 23 को पांसल निवासी सांवरमल पुत्र देवीलाल रेगर ने एमजीएच में एक रिपोर्ट दी कि परिवादी के साझेदारी में जिंदल के एसटीपी (डंप) भारी कार्गों के नाम से स्वीकृत है, जिसके शुभारंभ 27 अक्टूबर को निर्धारित जगह पर ड्यूटी के दौरान मनीष जाट, कालू जाट, भैंरू जाट, राहुल जाट, शंकर जाट, विनोद जाट, किशन जाट, भगवतीलाल जाट, रवि उर्फ डेविड, मोनू जाट और अन्य 30-35 लोगों ने जातिगत गालियां देते हुये सरियों व तलवारों से हमला कर परिवादी के चारों हाथ-पैर तोड़ दिये। उसे बचाने आये नरेंद्र चौधरी पर भी सरिये से हमला कर दिया। इसे लेकर पुर थाना पुलिस ने जानलेवा हमला, एससीएसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। इसकी जांच डीएसपी सदर श्यामसुंदर विश्नौई कर रहे हैं। जांच अधिकारी ने इस मामले में फरार सिंधूनगर निवासी रवि उर्फ डेविड खटीक पुत्र सत्यनारायण उर्फ सीताराम खटीक व हलेड़ निवासी भगवतीलाल पुत्र बलदेव जाटजाट को सोमवार को गिरफ्तार किया था। जांच अधिकारी ने दोनों आरोपितों को आज न्यायालय में पेश कर रिकवरी के लिए तीन दिन रिमांड मांगा। कोर्ट ने दोनों को एक दिन रिमांड पर भिजवा दिया। 

Similar News