अल सुबह चार घंटे चला अभियान, 220 पुलिसवालों ने दी 110 स्थानों पर दबिश, 228 अपराधी गिरफ्तार, 25 प्रकरण दर्ज

By :  prem kumar
Update: 2024-05-04 12:35 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के आदेश से जिला पुलिस ने शनिवार अल सुबह चार घंटे का विशेष अभियान चलाया। 220 पुलिसवालों ने 110 स्थानों पर दबिश देकर 228 अपराधियों को गिरफ्तार किया। वहीं 25 प्रकरण दर्ज किये गये।

पुलिस के अनुसार, जिले में सम्पति सम्बन्धी अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही, अवैध हथियार, कारतूस, एनडीपीएस एक्ट तथा अन्य प्रकरणों के वांछित अपराधियों की धरपकड के लिए शनिवार सुबह चार से आठ बजे तक सघन तलाशी, दबिश व छापेमारी की कार्यवाही की गई। इस दौरान 220 पुलिसकर्मियों ने 110 ठिकानों पर कार्रवाई करते हुये आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे 228 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं 25 प्रकरण दर्ज किये गये।

यह था अभियान का उद्देश्य

जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने, अपराधियों में डर व आमजन में विश्वास कायम रखने , अपराधों पर लगाम लगाने, अपराधी के निवास स्थान के क्षेत्रवासियों में सुरक्षा की भावना पैदा करने, गैंग व अपराधों पर अंकुश लगाने, अवैध हथियार, अवैध शराब तथा नशे के प्रयोग पर अंकुश लगाने व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर यह अभियान चलाया गया।

यह कार्रवाई की

अभियान के तहत अवैध शराब के 22 प्रकरण दर्ज कर 22 आरोपितों को गिरफ्तार किया। 21 हजार 750 लीटर वॉश नष्ट किया। पुलिस ने तीन चाकू बरामद कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। इसी तरह 50 स्थाई वारंटी, सात एचएस, जघन्य अपराधों मे वांछित 5, सामान्य प्रकरणों में वांछित 5, 128 असामाजिक तत्वों के खिलाफ पाबंदी की कार्रवाई की गई। 

Similar News