आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत, 4 झुलसे

Update: 2024-04-26 11:03 GMT
आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत, 4 झुलसे
  • whatsapp icon

चित्तौड़गढ़ (राजेश जोशी)। दोपहर बाद मौसम के बदलने के साथ ही आकाशीय बिजली गिरी, कृषि कार्य के दौरान मौसम बिगड़ने पर तेंदू के पेड़ के नीचे गए थे लोग, तेंदू पेड़ के फल तोड़ने के दौरान गिरी बिजली, भुजंर के घाटे पर हुआ हादसा, मृतक रावतभाटा क्षेत्र के श्रीपुरा गांव के भुजंर कला के रहने वाले, मृतकों के शव डाबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाये सूचना पर डाबी पुलिस पहुँची मौके पर, झुलसे व्यक्तियों को रावतभाटा के अस्पताल में करवाया भर्ती।

Similar News