नारायण हत्याकांड- वीडियो इंस्टाग्राम पर डालने व मारपीट को लेकर रंजिश के चलते ली जान, एसआईटी ने भी 5 घंटे की 2 आरोपितों से गहन पूछताछ
भीलवाड़ा बीएचएन। नारायण गुर्जर की हत्या के मामले में एक दिन पहले गिरफ्तार किये दो आरोपितों मदन सिंह व राकेश ने पुलिस पूछताछ में हत्या से जुड़े दो कारणों का खुलासा किया है। इस बीच, जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के आदेश से गठित एसआईटी ने दोनों आरोपितों से करीब 5 घंटे की गहन पूछताछ की।
मांडल पुलिस के अनुसार, कोलीखेड़ा निवासी नारायणलाल गुर्जर 22 अप्रैल की शाम चार बजे शादी में जाने के लिए निकला था। सुबह करीब 5 बजे कोलीखेड़ा फाटक के पास नारायण पड़ा मिला। सूचना पर नारायण का भाई श्यामलाल मौके पर पहुंचा। उसे नारायण ने बताया कि वह चौराहा से पल्सर बाइक पर गांव आ रहा था, तभी कार वालों ने उसे टक्कर मारी। वह खेत में गिर गया। कार से उतर कर देवरिया के मदन सिंह पुत्र तख्तसिंह राजपूत व राकेश सुथार निवासी मांडल और तीन-चार अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट की। रास्ते में मारपीट कर उसे फाटक के पास डाल गये। नारायण को जिला अस्पताल में डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने श्यामलाल गुर्जर की रिपोर्ट पर अपराध धारा 302, 201 के तहत केस दर्ज किया था। इस वारदात में लिप्त दो और आरोपितों देवरिया, मांडल के मदन सिंह 24 पुत्र तख्त सिंह उर्फ तेज सिंह और राकेश 22 पुत्र गणपत सुथार निवासी लखारा चौक के पास, माण्डल को मध्यप्रदेश में नीमच-मंदसौर हाइवे से दबौच लिया। दोनों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया, जिन्हें न्यायाधीश के सामने पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है। दो आरोपित पहले गिरफ्तार हो चुके हैं।
यह बताये हत्या के दो कारण
मांडल पुलिस की पूछताछ में आरोपित मदन सिंह व राकेश ने हत्या के दो कारण कबूल किये हैं। पुलिस के अनुसार, दो साल पहले एससी के लडक़ों ने आरोपितों को पीटा था। इसका वीडियो नारायण ने बना लिया था। इसके बाद यह वीडियो 23 तारीख को नारायण व एक-दो लडक़ों ने इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया था। इसके चलते आरोपितों ने माना कि उनका वर्चस्व डाउन हो गया। इसे लेकर आरोपित पक्ष, मृतक नारायण से नाराज था। इसके अलावा भी एक-डेढ़ साल पहले मदन के साथ मारपीट हुई थी, तब उसके सिर में 12 टांके लगे थे। इस घटना को लेकर भी मदन क्षुब्ध था और बदले की फिराक में था। इन दोनों कारणों के चलते आरोपितों ने षड्यंत्रपूर्वक बदले की भावना से नारायण की हत्या कर दी।
कत्ल से पहले बाल अपचारी ने की थी रैकी
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि नारायण के कत्ल से पहले उसकी एक बाल अपचारी ने रैकी की। उसी ने अन्य आरोपितों को नारायण की लोकेशन दी थी। इसके बाद ये आरोपित नारायण के पीछे लग गये और कोलीखेड़ा के पास मोड पर उसे कार की टक्कर लगाने के बाद बूरी तरह पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। इस बाल अपचारी से अभी अनुसंधान किया जाना है।
एसआईटी ने की 5 घंटे पूछताछ
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के आदेश से गठित एसआईटी टीम के प्रभारी डीएसपी सदर श्यामसुंदर विश्नौई सहित अन्य अधिकारियों ने गिरफ्तार दोनों आरोपितों से 5 घंटे अलग-अलग पूछताछ की। यह पूछताछ सुभाषनगर थाने में चली। उधर, पुलिस अब इन दो आरोपितों से पूछताछ कर प्रकरण में मोबाइल सहित अन्य बरामदगियां करने का प्रयास कर रही है।